Aadhar Card Me Date Of Birth,Name, Address Sudhar Kaise Kare Online.
आज मैं आपको बताऊंगा कि अगर आपके आधार में कोई भी गलती है, तो आप घर बैठे उसे कैसे सही कर सकते हैं, आधार कार्ड अब एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ (आईडी प्रूफ) बन गया है, बिना आधार कार्ड का आप कोई भी काम अभी के टाइम पर नहीं करा सकते, जैसेः आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनाना है उस पर आपको आधार कार्ड कंपलसरी देना पड़ेगा, वोटर आईडी कार्ड बनाना हो, या कोई अन्य सरकारी संस्था के किसी चीज के लिए अप्लाई करना है उसके लिए आपको आधार कार्ड देना अनिवार्य है.
आधार कार्ड एक आपका पहचान कार्ड होता है, जिसमें आपका नाम पता और आप की पूरी डिटेल उसमें होती है आधार कार्ड में आपके बायोमेट्रिक भी होते हैं
क्या आपके आधार में भी कोई गलती है और आप उसे सुधारना चाहते हैं?
क्या आपके आधार में भी कोई गलती है और आप उसे सुधारना चाहते हैं और नहीं करा पाए हैं इसी समस्या को सुलझाने के लिए मैं आज आपके सामने यह पोस्ट ले कर आया, आधार कार्ड में कोई भी सुधार आप घर बैठे कर सकते हैं, वह भी अपने मोबाइल फोन से आप को साइबरकैफ़े या पोस्ट ऑफिस जा जहां पर आधार सेंटर है वहां का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, सिर्फ और सिर्फ रुपये: 50 का टिकट से आपका आधार कार्ड में सुधार हो सकता है,आप घर बैठे आधार में क्या-क्या सुधार कर सकते हैं ?
पहला आप अपना पता बदल सकते हैं,दूसरा आप अपना डेट ऑफ बर्थ बदल सकते हैं ,
तीसरा आप अपना नाम में करेक्शन करा सकते हैं,
घर बैठे कैसे करें सुनाएं? Aadhar Card Update Documents Required.
आधार कार्ड में कोई भी सुधार करने के लिए आपको आपके पास उचित डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आपको अपना नाम में कोई करेक्शन कराना है, तो आपके पास उचित डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जो उनकी मांग होगी, जैसे: पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अफ्फिडेबिट , एमपी, एमएलए का ऑफिशल लेटर या 10th का मार्कशीट हो तो आप अपना नाम सुधार करा सकते हैं, इसी तरीके से अगर आपको आधार में अपना पता बदलना है या एड्रेस तो आपको उनके मांगे गए सूची के अनुसार आपको दस्तावेज देना होगा यह दस्तावेज केवल आपके नाम पर ही होना चाहिए तभी आप अपना एड्रेस में सुधार करा सकते एग्जांपल के तौर पर आपको देना पड़ेगा ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, बिजली बिल, राशन कार्ड, 3 दिन में आपका नाम होना अनिवार्य है तभी आप इसमें अपना सुधार करा सकते हैं,Update Demographics Data & Check Status
Login with Aadhaar and OTP
1 Comments
Aadhar Card Me Date Of Birth, Name, Address Kaise Change Kare Online ? #MySmartMobiles
ReplyDelete