Google Ads

How to Track Lost Mobile With IMEI Number - IMEI Tracker - Mysmartmobiles.in

चोरी हुआ फ़ोन को  ढूढ़ना हुआ आसान ! आइए जानते है केसे ! 

How To Track Lost Mobile With IMEI Number Online. 



How to Track Lost Mobile With IMEI Number 
आजकल सभी लोगो के पास Smartphone है आज मोबाइल लोगो की जिंदगी का बहुत ही अहम् हिस्सा बन चूका है ! लेकिन किसी कारण अगर आपका मोबाइल गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो बहुत हि तकलीफ वह नुक्सान होता है इसे खोजना बहुत हि मुश्किल हो जाता है | आज हम आपको बतायेंगे मोबाइल के IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी ) के द्वारा आप अपना खोया या चोरी हुआ मोबाइल केसे पा सकते है | 



IMEI नंबर के जरिये मोबाइल को ढूढ़ना बहुत आसान है सिर्फ एक मोबाइल एप के द्वारा | इस मोबाइल एप में आप IMEI नंबर डालकर उसे आसानी से ट्रैक कर सकते है | खास बात यह है की अगर आपके फ़ोन में सिम कार्ड, इन्टरनेट कनेक्शन या GPS लोकेशन नहीं है तब भी आप अपने मोबाइल को ट्रैक कर सकते है | 



IMEI नंबर आपको फोन के बॉक्स पर मिल जाएगा। यह आपको बॉक्स पर लगे मॉडल नंबर और सीरियल नंबर वाले स्टिकर के पास मिलेगा। IMEI नंबर 15 अंकों का होता है जो एक बार कोड के ऊपर लिखा होता है। 



IMEI नंबर मिलने  बाद किसी अन्य फोन में गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में IMEI Tracker  एप को इंस्टॉल करना होगा। एप को फोन में इंस्टॉल करने के बाद आपको IMEI डालकर सर्च पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके फोन की लोकेशन आपको एक मैसेज के जरिए मिल जाएगी। 

      

इसके साथ साथ आपको मोबाइल चोरी या गुम होने की शिकायत IMEI नंबर के साथ पुलिस स्टेशन में देनी चाहिए, क्युकी पुलिस भी फ़ोन को IMEI नंबर द्वारा ही खोजती है | एक बात का ध्यान रखिये जब भी आप नया फ़ोन खरीदते है तो उसका IMEI नंबर कही पर नोट करके रख ले | 

Post a Comment

0 Comments