घर बैठें ATM जैसा प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे अप्लाई करें ऑन्लाइन ?
अब आधार कार्ड एटीएम कार्ड जैसा होगा जिसे आप अपने पास में बहुत ही आसानी से रख पाएंगे और वह पीवीसी यानी प्लास्टिक कार्ड में होता है जो जल्दी खराब नहीं होता है अभी का प्लास्टिक कार्ड बहुत ही शानदार है देखने इस कार की खास बात यह है कि जो स्मार्ट कार्ड की तरह आप इसे यूज कर पाएंगे इसमें बड़े-बड़े क्यूआर कोड लगे है जिस की मदद से आप उसे चेक कर सकते हैं या आप कहीं भी जाते हैं तो आप उसे अपना क्यूआर कोड को स्कैन करके अपना ऑथेंटिक चेक करवा सकते हैंप्लास्टिक आधार कार्ड कैसे अप्लाई करें
प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे अप्लाई करें ऑन्लाइन घर बैठें ?
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप किस तरीके से प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे अप्लाई करें, पीवीसी आधार कार्ड बना सकते हैं, वह भी घर बैठे आधार कार्ड घर पर पानी के लिए आपकोStep: 1. सबसे पहले UIDAI यूआईडीएआई वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के बाद
Step: 2. Get Aadhaar के निचे Order Aadhaar PVC Card पीवीसी आधार कार्ड का ऑप्शन मिलेगा या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके उस पर जा सकते हैं (https://myaadhaar.uidai.gov.in/)
Step: 3. अब आप को Order Aadhaar PVC Card (Click here to order a secure, wallet-sized Aadhaar PVC card.) पर क्लिक करे,
Step: 4. उसके के बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा आधार नंबर डालने के बाद आपसे कैप्चर कोड मांगा जाएगा जो आपके राईट साइड पर ही दिखाई देगा, अल्फाबेट एबीसीडी जा नंबरी जब दोनों कॉन्बिनेशन में हो सकता है डालने के बाद उसी के नीचे एक ऑप्शन आता है जिसमें आप से पूछा जाता है कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं यानि रजिस्टर्ड है या नहीं अगर नहीं है तो आपको उस विकल को सुन लेना है अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है और वह नंबर आपके पास नहीं है तो भी आपको वह ऑप्शन सुन लेना है,
उसके बाद आप को वह नंबर देना है जो अभी आप के पास हो,
Step: 5. अगर आप का मोबाइल नंबर आप के आधार में रजिस्टर है हो आप को वह विकल्प को छोड़ देना है, सीधा सेंड Send OTP पर क्लिक कर देना है,
Step: 6. OPT ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा आपके मोबाइल पर ओटीपी आपको डाल देना है ओटीपी हटाने के बाद आपका आधार खुल जाएगा जिसमें आपका आधार का पूरा डिटेल जिसमे आपका फोटो, आपका नाम, अपका एड्रेस भी दिखाई देता है ,
Step: 7. अब आपको Rs-50 का पेमेंट करना होगा पेमेंट आप किसी भी मोड से कर सकते हैं, जैसे अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या यूपीआई से कर सकते है, Rs-50 का पेमेंट करने के बाद आपको एक रीसिप्ड प्राप्त होगा रीसिप्ड को आप को संभाल के रखना है जिसमें आपको एक ऐसा नंबर मिलेगा जिससे आप उसे ट्रैक कर सकते हैं, कि आपका आधार का प्रिंटिंग कहां तक पहुंचा है,
यह सब होने के बाद आपके घर पर जो आधार कार्ड में रजिस्टर्ड एड्रेस है उस एड्रेस पर आपको आधार कार्ड प्राप्त हो जाता है स्पीड पोस्ट के जरिए
इसी तरीके से आप अपना और अपने परिवार का या अपने जाने वाले का आधार कार्ड मंगा सकते हैं वह भी घर बैठे.
इसी तरीके से आप अपना और अपने परिवार का या अपने जाने वाले का आधार कार्ड मंगा सकते हैं वह भी घर बैठे.
1 Comments
PVC Aadhaar Card Order Online | #MySmartMobiles
ReplyDelete