Google Ads

सिर्फ् 50 रुपये में मगाए ATM जैसा प्लास्टिक आधार कार्ड | PVC Aadhaar Card Order Online | #MySmartMobiles

घर बैठें ATM जैसा प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे अप्लाई करें ऑन्लाइन ?

pvc aadhaar card online order

अब आधार कार्ड एटीएम कार्ड जैसा होगा जिसे आप अपने पास में बहुत ही आसानी से रख पाएंगे और वह पीवीसी यानी प्लास्टिक कार्ड में होता है जो जल्दी खराब नहीं होता है अभी का प्लास्टिक कार्ड बहुत ही शानदार है देखने इस कार की खास बात यह है कि जो स्मार्ट कार्ड की तरह आप इसे यूज कर पाएंगे इसमें बड़े-बड़े क्यूआर कोड लगे है जिस की मदद से आप उसे चेक कर सकते हैं या आप कहीं भी जाते हैं तो आप उसे अपना क्यूआर कोड को स्कैन करके अपना ऑथेंटिक चेक करवा सकते हैंप्लास्टिक आधार कार्ड कैसे अप्लाई करें

प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे अप्लाई करें ऑन्लाइन घर बैठें ?

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप किस तरीके से प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे अप्लाई करें, पीवीसी आधार कार्ड बना सकते हैं, वह भी घर बैठे आधार कार्ड घर पर पानी के लिए आपको

Step: 1.  सबसे पहले UIDAI यूआईडीएआई वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट पर जाने के बाद 
Step: 2.  Get Aadhaar के निचे Order Aadhaar PVC Card पीवीसी आधार कार्ड का ऑप्शन मिलेगा या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके उस पर जा सकते हैं (https://myaadhaar.uidai.gov.in/)

Step: 3.  अब आप को Order Aadhaar PVC Card (Click here to order a secure, wallet-sized Aadhaar PVC card.) पर क्लिक करे, 
Step: 4.  उसके के बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा आधार नंबर डालने के बाद आपसे कैप्चर कोड मांगा जाएगा जो आपके राईट साइड पर ही दिखाई देगा, अल्फाबेट एबीसीडी जा नंबरी जब दोनों कॉन्बिनेशन में हो सकता है डालने के बाद उसी के नीचे एक ऑप्शन आता है जिसमें आप से पूछा जाता है कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं यानि रजिस्टर्ड है या नहीं अगर नहीं है तो आपको उस विकल को सुन लेना है अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है और वह नंबर आपके पास नहीं है तो भी आपको वह ऑप्शन सुन लेना है, 
उसके बाद आप को वह नंबर देना है जो अभी आप के पास हो, 

Step: 5.  अगर आप का मोबाइल नंबर आप के आधार में रजिस्टर है हो आप को वह विकल्प को छोड़ देना है, सीधा सेंड Send OTP पर क्लिक कर देना है,

Step: 6.  OPT ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा आपके मोबाइल पर ओटीपी आपको डाल देना है ओटीपी हटाने के बाद आपका आधार खुल जाएगा जिसमें आपका आधार का पूरा डिटेल जिसमे आपका फोटो, आपका नाम, अपका एड्रेस भी दिखाई देता है ,

Step: 7.  अब आपको Rs-50 का पेमेंट करना होगा पेमेंट आप किसी भी मोड से कर सकते हैं, जैसे अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या यूपीआई से कर सकते है, Rs-50 का पेमेंट करने के बाद आपको एक रीसिप्ड प्राप्त होगा रीसिप्ड को आप को संभाल के रखना है जिसमें आपको एक ऐसा नंबर मिलेगा जिससे आप उसे ट्रैक कर सकते हैं, कि आपका आधार का प्रिंटिंग कहां तक पहुंचा है, 

यह सब होने के बाद आपके घर पर जो आधार कार्ड में रजिस्टर्ड एड्रेस है उस एड्रेस पर आपको आधार कार्ड प्राप्त हो जाता है स्पीड पोस्ट के जरिए

इसी तरीके से आप अपना और अपने परिवार का या अपने जाने वाले का आधार कार्ड मंगा सकते हैं वह भी घर बैठे.



Order Aadhaar PVC Card PVC Aadhaar Card Online Apply  aadhar card delivery time download aadhar card aadhar pvc card images uidai aadhar update my aadhar aadhar update history ask.uidai.gov in aadhar demographic update status

Post a Comment

1 Comments